एसौचैम इंडिया के नए अध्यक्ष

प्रश्न-दिसंबर, 2020 में किसने प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) विनीत अग्रवाल
(b) डॉ. रचना अग्रवाल
(c) सुनील कनोरिया
(d) दीपक सूद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2020 में ट्रासंपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. (TCIL) के प्रबंध निदेशक (MD) विनीत अग्रवाल ने प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ‘एसोचैम इंडिया’ (The Associated Chambers of Commerce and Industry of India) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन हीरानंदानी का स्थान लिया।
  • इसके अतिरिक्त ReNew Power के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा एसोचैम के नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने हैं।
  • एसोचैम इंडिया के बारे में-
  • यह भारत के वाणिज्य संघों की एक प्रतिनिधि संस्था है।
  • स्थापना-वर्ष 1920 ।
  • यह भारत की वाणिज्य एवं व्यापार हितों की रक्षा के लिए काम करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/company/corporate-trends/vineet-agarwal-takes-over-as-new-assocham-president/articleshow/79838531.cms