भारत-चीन अनौपचारिक शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-27-28 अप्रैल, 2018 के मध्य भारत-चीन अनौपचारिक शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) शंघाई
(c) पेईचिंग
(d) वुहान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27-28 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘भारत-चीन अनौपचारिक शिखर सम्मेलन’ (India China Informal Summit) वुहान, चीन में आयोजित हुआ।
  • इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जबकि चीन का प्रतिनिधित्व राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया।
  • दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान एवं वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के संदर्भ में अपने-अपने देशों के राष्ट्रीय विकास के लिए उनकी प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण पर विस्तार से बातचीत की।
  • उनका सम्मिलित रूप से मानना था कि भारत और चीन के बीच शांतिपूर्ण, स्थिर और संतुलित रिश्ते मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता के बीच एक सकारात्मक कारक साबित होंगे।
  • वो इस बात पर भी सहमत हुए कि द्विपक्षीय संबंधों का समुचित प्रबंधन क्षेत्रीय विकास एवं स्थिरता के लिए सहयोगकारी रहेगा और एशिया की सदी के निर्माण के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार करेगा।
  • दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक हित में भारत-चीन सीमा क्षेत्र के सभी हिस्सों में शांति बनाए रखने के महत्व पर बल दिया।
  • इसकी प्राप्ति के लिए उन्होंने अपनी सेनाओं को विश्वास एवं आपसी समझ विकसित करने और सीमा संबंधी मामलों के प्रबंधन में पूर्वानुमान लगाने और उन्हें प्रभावकारी बनाने के लिए रणनीतिक मार्गनिर्देशन दिये।
  • उन्होंने लोगों के बीच आपसी संपर्क और घनिष्ठ सांस्कृतिक संपर्कों को प्रोत्साहित करने के तरीकों पर भी चर्चा की।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29853/IndiaChina_Informal_Summit_at_Wuhan
http://www.thehindu.com/news/national/modi-xi-talks-second-day-of-informal-summit-in-wuhan/article23706140.ece