अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन, 2018

प्रश्न-28-29 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन’ कहां संपन्न हुआ?
(a) कुशीनगर
(b) सारनाथ
(c) लुम्बिनी
(d) बोधगया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28-29 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन (International Buddhist Conference), 2018 लुम्बिनी, नेपाल में संपन्न हुआ।
  • भगवान बुद्ध के 2,562वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-‘‘लुम्बिनी नेपालः भगवान बुद्ध की जन्मस्थली तथा विश्व शांति एवं बौद्ध धर्म का उत्पत्ति स्थान’ (Lumbani, Nepal: The Brith Place of Lord Buddha and the Fountain of Buddhism & World Peace)।
  • भारत सहित 20 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया।
  • सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का प्रसार करना और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अहिंसा, भाईचारे, सह-अस्तित्व प्रेम और शांति का संदेश फैलाना था।

संबंधित लिंक
https://www.welcomenepal.com/whats-on/2562nd-buddha-jayanti-celebrations-and-international-buddhist-conference-2018.html
http://kathmandupost.ekantipur.com/news/2016-05-19/pm-says-buddhism-originated-in-lumbini.html