‘भारत को जानें’ कार्यक्रम

Sushma Swaraj inaugurates Know India Programme

प्रश्न-हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में ‘भारत को जानें’ कार्यक्रम ऑनलाइन वेब पोर्टल का उद्घाटन किया? यह कार्यक्रम किससे संबंधित है?
(a) भारतीय नागरिकों से
(b) युवा प्रवासी भारतीय नागरिकों से
(c) विदेशी नागरिकों से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2017 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘भारत का जानें’ कार्यक्रम ऑनलाइन वेब पोर्टल (KIP online web Portal) का उद्घाटन किया गया।
  • यह विदेशों में निवासरत भारतीय युवाओं (18-30 वर्ष के आयु) के लिए तीन सप्ताह का अधिमुखीकरण कार्यक्रम है।
  • जिसका उद्देश्य-प्रतिभागियों के मध्य भारतीय जीवन के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता का सृजन करना और उनको देश द्वारा विभिन्न क्षेत्रों यथा सूचना प्रौद्योगिकी तथा संस्कृति के क्षेत्र में हासिल उपलब्धि की प्रगति के विषय में जानकारी प्रदान करना है।
  • ध्यातव्य है कि यह कार्यक्रम, विदेश मंत्रालय के अधीन प्रवासी भारतीय विभाग द्वारा 2003 से अस्तित्व में है।

संबंधित लिंक
http://www.prokerala.com/news/photos/sushma-swaraj-inaugurates-know-india-programme-258113.html
http://airworldservice.org/english/archives/48814
http://indiahighcom-mauritius.org/pages.php?id=468
http://www.mea.gov.in/know-india-programme.htm