क्यूबा समझौता निरस्त

Trump restores some Cuba penalties, rejecting 'oppressors'

प्रश्न-हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति द्वारा क्यूबा समझौते को निरस्त करने का निर्णय किया गया?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2017 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा समझौते को रद्द करने की घोषणा की।
  • साथ ही उन्होंने क्यूबा पर यात्रा एवं व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की भी की है।
  • ध्यातव्य है कि दिसंबर, 2014 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने दोनों देशों के बीच संबंध बहाली हेतु एक शांति समझौता किया था।
  • इस समझौते के तहत 1 वर्ष के भीतर क्यूबा की राजधानी हवाना में पुनः अमेरिकी दूतावास खोला गया।

संबंधित लिंक
http://www.cleveland.com/nation/index.ssf/2017/06/trump_restores_some_cuba_penal.html
http://hindi.siasat.com/news/%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%82%E0%A4%AA-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%9D%E0%A5%8C%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8B-876567/
http://nationalvoice.in/story/trump-announces-to-cancel-cuba-settlement-17859.html
http://hindi.news18.com/news/world/us-president-donald-trump-has-decided-to-eliminate-the-military-monopoly-of-raul-castro-on-the-strength-of-the-us-dollar-1019224.html