भारत-कोलंबिया समझौता

India and Colombia

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत गणराज्य और कोलंबिया गणराज्य के मध्य किस क्षेत्र में हस्ताक्षरित करार के संबंध में भारत और कोलंबिया के मध्य संयुक्त निर्वचनात्मक घोषणा को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) व्यापार और वाणिज्य हेतु
(b) सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग हेतु
(c) निवेश के संवर्द्धन और संरक्षण हेतु
(d) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत गणराज्य और कोलंबिया गणराज्य के मध्य निवेश के संवर्द्धन और संरक्षण हेतु हस्ताक्षरित करार के संबंध में भारत और कोलंबिया के मध्य संयुक्त निर्वचनात्मक घोषणा को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह समझौता 10 नवंबर, 2009 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • यह संयुक्त निर्वचनात्मक घोषणा भारत तथा कोलंबिया के बीच निवेशों के संवर्द्धन और संरक्षण संबंधी मौजूदा करार के निर्वचन में स्पष्टता प्रदान करेगी।
  • संयुक्त निर्वचनात्मक घोषणा में निवेशक तथा निवेश की परिभाषा, उचित और साम्यतापूर्ण व्यवहार, राष्ट्रीय व्यवहार (एनटी) और सर्वाधिक अनुकूल राष्ट्र (एमएफएन) के व्यवहार, स्वामित्वहरण, निवेशक-राज्य विवाद समाधान प्रावधान और लाभों से इंकार किए जाने सहित अनेक खंडों के लिए संयुक्त रूप से अंगीकृत किए जाने वाली निर्वचनात्मक टिप्पणियां शामिल हैं।
  • संयुक्त निर्वचनात्मक घोषणा/वितरण सामान्यतया निवेश संधि व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण अनुपूरक भूमिका का निर्वहन करते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173390
http://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/cabinet-approves-dtaa-with-hong-kong/article9953273.ece