भारत और फिलीपींस में समझौता

India - Philippines signs MOU

प्रश्न-हाल ही में भारत और फिलीपींस के मध्य चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रश्न में किस क्षेत्र में किया गया समझौता इसमें शामिल नहीं है?
(a) कृषि
(b) रक्षा
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्यम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2017 को भारत और फिलीपींस के मध्य चार समझौते हुए।
  • यह समझौते फिलीपींस में आयोजित आसियान सम्मेलन में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के मध्य व्यापक वार्ता के बाद किए गए।
  • इस वार्ता में व्यापार और निवेश में वृद्धि हेतु द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
  • दोनों देशों के मध्य रक्षा, कृषि, सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्यम सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौते किए गए।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173399
https://www.aninews.in/news/world/asia/india-philippines-sign-four-mous-to-boost-bilateral-relations201711132128580004/
http://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-mou-between-india-and-philippines-on-agriculture-and-related-fields-117111100136_1.html
http://knnindia.co.in/news/newsdetails/global/india-philippines-signs-mou-for-cooperation-in-msme-sector

One thought on “भारत और फिलीपींस में समझौता”

Comments are closed.