मध्य भारत का पहला फॉल्स सिलिंग स्किल ट्रेनिंग सेंटर

फॉल्स सिलिंग स्कील ट्रेनिंग सेंटर

प्रश्न-मध्य भारत का पहला फॉल्स सिलिंग और ड्रायवॉल स्किल ट्रेनिंग सेंटर कहां खोला गया?
(a) सरगुजा
(b) बिलासपुर
(c) आरा
(d) माधवगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2017 को मध्य भारत का पहला फॉल्स सिलिंग और ड्रायवॉल स्किल ट्रेनिंग सेंटर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आरा में खोला गया।
  • इस सेंटर का उद्घाटन लोकसभा सांसद विष्णुदेव साय ने किया।
  • यह सेंटर पेस एवं जिप्रॉक की मदद से खोला गया।
  • ज्ञातव्य है कि आज के दौर में एक सुंदर घर हर किसी की चाहत है और घरों की सुंदरता बढ़ाने हेतु फॉल्स सिलिंग का निर्माण एक आम बात हो गई है।

संबंधित लिंक
http://bit.do/false-ceiling