शांति एवं विकास हेतु विश्व विज्ञान दिवस

World Science Day for Peace and Development

प्रश्न-‘शांति एवं विकास हेतु विश्व विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 14 नवंबर
(b) 10 नवंबर
(c) 13 नवंबर
(d) 5 नवंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवबर, 2017 को वैश्विक स्तर पर ‘शांति एवं विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ (World Science Day for Peace and Development) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘वैश्विक समझ के लिए विज्ञान’’ (Science for Global Understanding) था।
  • उल्लेखनीय है कि यूनेस्को की सामान्य सभा ने वर्ष 2001 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/scienceday/
http://www.unesco.org/new/en/unesco/events/prizes-and-celebrations/celebrations/international-days/world-science-day-for-peace-and-development/
https://en.unesco.org/world-science-day