भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची

प्रश्न-भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पहले स्थान पर है-
(a) कानपुर
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में जारी ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ के आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का लोनी कस्बा देश के 108 सबसे प्रदूषित स्थलों में शीर्ष पर रहा।
  • लोनी का एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) स्कोर 358 रहा, जबकि गाजियाबाद का AQI 339 दर्ज किया गया।
  • AQI स्कोर के आधार पर गाजियाबाद शहर को ‘सबसे खराब’ (Very Poor) की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया।
  • गाजियाबाद के समीपवर्ती नोएडा और ग्रेटर नोएडा का AQI स्कोर क्रमशः 326 एवं 314 दर्ज किया गया।
  • AQI वायु की गुणवत्ता का संकेतक होता है जो यह बताता है कि वायु में नाइट्रोजन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक है या कम।
  • ध्यातव्य है कि देश में वायु प्रदूषण में कमी के लिए ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’, ‘राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों’ के साथ मिलकर ‘राष्ट्रीय वायु निगरानी कार्यक्रम’ (NAMP) का संचालन कर रहा है।
  • साथ ही पर्यावरण मंत्रालय ‘परियोजनाओं’ को प्रदूषण मानक की कसौटी पर रखकर मंजूरी प्रदान करता है।
  • अप्रैल, 2018 से मार्च, 2019 के बीच सर्वाधिक पर्यावरणीय मंजूरी (Environmental Clearance) इंफ्रा/कंस्ट्रक्शन (227 मंजूरी) क्षेत्र को दी गई।
  • द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः उद्योग (166) एवं माइनिंग (44) के क्षेत्र रहे।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cities/ghaziabad-s-loni-emerges-as-country-s-most-polluted/story-DhUYgqptXjBsSs9APZZyxJ.html