भारत के पहले वाणिज्यिक न्यायालय एवं विवाद निपटान केंद्र का शुभारंभ

Chhattisgarh CM inaugurates India's first commercial court in Raipur

प्रश्न-हाल ही में भारत के पहले वाणिज्यिक न्यायालय एवं विवाद निपटान केंद्र का शुभारंभ कहां किया गया?
(a) भोपाल
(b) पटना
(c) रायपुर
(d) गांधीनगर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2016 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मदन बी. लोकुर ने भारत के पहले वाणिज्यिक न्यायालय एवं विवाद निपटान केंद्र (Commercial Court and Dispute Resolution Centre) का नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में उद्घाटन किया।
  • इस न्यायालय में मध्यस्थता केंद्र भी स्थापित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://m.dailyhunt.in/news/india/english/business-world-epaper-bizworld/chhattisgarh-becomes-first-state-to-have-commercial-dispute-resolution-centre-and-commercial-court-newsid-55142335
http://www.business-standard.com/article/news-ani/chhattisgarh-cm-inaugurates-india-s-first-commercial-court-in-raipur-116070200498_1.html