ढाका: आतंकवादी हमला

Dhaka Terror Attack

प्रश्न-हाल ही बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित रेस्टोरेंट कैफे में हुए आतंकी हमले में बंधकों को छुड़ाने के लिए चलाए गये ऑपरेशन का क्या नाम था?
(a) ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’
(b)‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’
(c) ‘ऑपरेशन ब्लू स्टॉर’
(d)‘ऑपरेशन बोल्ट’
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2016 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलशन क्षेत्र में स्थित होली आर्टीजन बेकरी रेस्टोरेंट कैफे में आतंकियों ने हमला किया।
  • इस हमले के बाद आतंकियों ने रेस्टोरेंट में सभी लोगों को बंधक बना लिया जिसमें लगभग सभी विदेशी नागरिक थे।
  • बांग्लादेश सरकार ने बंधकों को छुड़ाने के लिए एक कमांडो कार्यवाही का आदेश दिया जिसे ‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’ (Operation Thunderbolt) नाम दिया गया।
  • इसका नेतृत्व बांग्लादेश थलसेना की फर्स्ट पैरा-कमांडो बटालियन ने किया तथा इसमें अन्य तमाम बलों के कमांडो शामिल किए गये।
  • आतंकियों ने कुरान की आयत न पढ़े जाने के कारण 1 भारतीय छात्रा समेत 20 लोगों की हत्या की। भारतीय छात्रा का नाम तारिषी जैन था।
  • ‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’ में कमांडो कार्यवाही में छह आतंकी मारे गये और एक आंतकी जिंदा पकड़ लिया गया।
  • इस ऑपरेशन में 13 बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया।
  • बांग्लादेश के गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस घटना को देश के ही आंतकी संगठन जमात उल-मुजाहिद्दीन (Jamat-ul-Mujahideen) ने अंजाम दिया है।
  • गृह मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी शामिल है। हालांकि आईएसआईएस में भी इस हमले की जिम्मेदारी ली।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bdnews24.com/bangladesh/2016/07/02/chronology-of-gulshan-cafe-crisis
http://bdnews24.com/bangladesh/2016/07/02/bangladesh-pm-hasina-says-13-hostages-rescued-alive-from-gulshan-cafe
http://www.telegraph.co.uk/news/2016/07/01/gunmen-attack-restaurant-in-diplomatic-quarter-of-bangladeshi-ca/
http://khabar.ndtv.com/news/world/isis-claims-responsibility-for-attack-at-bangladesh-cafe-1427057
http://www.jansatta.com/blog/isi-and-jamat-join-hands-behind-dhaka-terror-attack/114524/