लॉजिस्टिक डाटा चिन्हित देश का पहला बंदरगाह

JN Port becomes first port in the country to implement logistics data bank tagging of containers

प्रश्न-हाल ही में देश का कौन-सा पत्तन (Port) लॉजिस्टिक डाटा चिन्हित देश का पहला बंदरगाह बना?
(a) कोच्चि पत्तन
(b)पाराद्वीप पत्तन
(c) जवाहर लाल नेहरू पत्तन
(d)कांडला पत्तन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2016 को जवाहर लाल नेहरू पत्तन कंटेनरों का लॉजिस्टिक डाटा चिह्नीकरण करने वाला देश का पहला बंदरगाह बन गया।
  • इस सुविधा से आयातक/निर्यातक लॉजिस्टिक डाटा बैंक सेवा के माध्यम से पारगमन में अपने सामान का पता लगा सकते है।
  • प्रत्येक कंटेनर के साथ एक रेडियो फ्रिक्वेंसी पहचान चिन्ह (RFID) लगा होगा, जिसे विभिन्न स्थानों पर लगे रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान चिन्ह रीडरों के माध्यम से पता लगाया जाएगा।
  • इस सुविधा से एक्जिम कंटेनरों की आवाजाही दिखेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी।
  • इसमें रेल या सड़क मार्ग से पारगमन पर पूरे समय की निगरानी की जा सकेगी।
  • यह निगरानी स्वदेशी कंटेनर डिपो और माल ढुलाई स्टेशन पहुंचने तक की जा सकेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jnport.gov.in//Writereaddata/data/News/PressReleaseofJNPTimplementinglogisticsdatabanktaggingofcontainers.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146759
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52780
http://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/shipping-/-transport/jnpt-becomes-first-port-in-logistics-data-tagging-of-containers/articleshow/53047393.cms