ईराक और सऊदी अरब में आतंकवादी हमला

ईराक और सऊदी अरब में आतंकवादी हमला

प्रश्न-3 जुलाई, 2016 को सऊदी अरब के किस शहर में स्थित अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास के पास हमला हुआ था?
(a) रियाद
(b)मदीना
(c) जेद्दा
(d)उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2016 को ईराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती हमला हुआ।
  • आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की संख्या 250 से अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • इराक में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।
  • इस हमले के कारण इराक में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया।
  • 3 जुलाई, 2016 को ही सऊदी अरब के जेद्दा शहर में स्थित अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास के पास आत्मघाती हमला हुआ।
  • इस हमलें में 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
  • 4 जुलाई, 2016 को मदीना में भी एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aljazeera.com/news/2016/07/iraq-bombing-baghdad-death-toll-rises-250-160706045245744.html
http://edition.cnn.com/2016/07/04/middleeast/baghdad-car-bombs/
http://edition.cnn.com/2016/07/04/middleeast/saudi-arabia-jeddah-bomb/index.html