भारत के नये थलसेना अध्यक्ष

Lt General Bipin Rawat

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे भारतीय थलसेना का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) ले. जनरल एस.के. सिन्हा
(b) ले. जनरल बिपिन रावत
(c) ले. जनरल प्रवीण बक्शी
(d) ले. जनरल पीएम हारिज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2016 को केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को भारतीय थलसेना का नया अध्यक्ष (Chief of Army Staff) नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह वर्तमान थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सोहाग का स्थान ग्रहण करेंगे, जो 31 दिसंबर, 2016 को सेवानिवृत्त होंगे।
  • वर्तमान में वह भारतीय थलसेना के उप प्रमुख हैं।
  • उन्हें दिसंबर, 1978 में 11 गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ था।
  • वे देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के स्नातक हैं।
  • उन्हें अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर युद्ध और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों का अनुभव है।
  • संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करते हुए उन्हें दो बार फोर्स कमांडर प्रशस्ति पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
  • ध्यातव्य है कि लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सर्जिकल स्ट्राइक का मास्टर कहा जाता है, उन्होंने बर्मा एवं पकिस्तान में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

संबंधित तथ्य
http://www.newsx.com/national/49715-lt-gen-bipin-rawat-to-be-the-new-army-chief-bs-dhanoa-to-be-iaf-chief
http://indiatoday.intoday.in/story/lt-general-bipin-rawat-army-chief-congress-manish-tewari-bs-dhanoa/1/837246.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/lt-general-bipin-rawat-master-of-surgical-strikes/articleshow/56054559.cms
https://en.wikipedia.org/wiki/Bipin_Rawat