रॉ के नये प्रमुख

Anil Dhasmana

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया?
(a) अनिल अस्थाना
(b) दीपक चटर्जी
(c) अनिल धस्माना
(d) राजीव जैन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2016 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल धस्माना को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (Research and Analysis Wing: RAW) का नया प्रमुख (सचिव) नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह राजिदर खन्ना का स्थान ग्रहण करेंगे, जो 31 दिसंबर, 2016 को सेवानिवृत्त होंगे।
  • उनका कार्यकाल 2 वर्षों का होगा।
  • वर्तमान में वह रॉ के विशेष सचिव हैं।
  • वह मध्य प्रदेश कैडर के वर्ष 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • रॉ भारत की प्रमुख बाह्य खुफिया एजेंसी है जिसकी स्थापना वर्ष 1968 को हुई थी।

संबंधित तथ्य
http://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/rajiv-jain-to-be-new-ib-chief-anil-dhasmana-to-head-raw/article9432721.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/india/rajiv-jain-to-be-new-ib-chief-anil-dhasmana-to-head-raw/articleshow/56038023.cms
https://en.wikipedia.org/wiki/Research_and_Analysis_Wing

One thought on “रॉ के नये प्रमुख”

Comments are closed.