भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की 8वीं बैठक, 2018

प्रश्न-22-25 अगस्त, 2018 के मध्य भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की 8वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नैरोबी
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) जोहान्सबर्ग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22-25 अगस्त, 2018 के मध्य भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की 8वीं बैठक (8th meeting of India-Kenya Joint Trade Committee) नैरोबी, केन्या में संपन्न हुई।
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और केन्या सरकार के उद्योग व्यापार तथा सहकारिता मंत्री पीटर मुन्या ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • गौरतलब है कि इस समिति की पिछली बैठक फरवरी, 2015 में नई दिल्ली में हुई थी।
  • भारत केन्या का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार होने के साथ ही केन्या में विदेशी निवेश के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश है।
  • इस बैठक में केन्या के बिग फोर एजेंडा (Big Four Agenda) के कार्यान्वयन में भारत के योगदान पर प्रमुखता से बातचीत की गई।
  • इस एजेंडे में खाद्य सुरक्षा, किफायती आवास, सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाएं और विनिर्माण, द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार और उसमें विविधता, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने की केन्या की तत्परता तथा विद्युत संचरण में भारत सरकार द्वारा विस्तारित 220 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की क्रेडिट लाइनों का कार्यान्वयन आदि निर्माण कार्यक्रम शामिल थे।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183077