अंडर-20 महिला विश्व कप फुटबॉल को 2018

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश को हराकर जापान अंडर-20 महिला विश्व कप फुटबाल का विजेता बना?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) ब्राजील
(d) स्पेन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2018 को फ्रांस में खेले गए अंडर-20 महिला विश्वकप फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में जापान ने स्पेन को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की।
  • इस टूर्नामेंट का आयोजन 5-24 अगस्त, 2018 के मध्य ब्रिटनी (Brittany), फ्रांस में हुआ।
  • महिला अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल का यह नौवां संस्करण था।
  • गौरतलब है कि फ्रांस में ही फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल, 2019 का भी आयोजन किया जाएगा।
  • इस विश्व कप मुकाबले में 16 टीमों ने भाग लिया तथा 32 मैच खेले गए।
  • टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्पेन के पैट्रिसिया ग्यूजारो (Patricia Guijarro) तथा सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर इंग्लैंड के सैंडी मैक्लेवर (Sandy Maclver) बनीं।

लेखक धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.eurosport.com/football/fifa-u-20-women-s-world-cup/2018/calendar-result.shtml
https://www.fifa.com/u20womensworldcup/