भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की बैठक

प्रश्न-19-20 अगस्त, 2019 को भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति (JTC) का 9वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
(a) पी.पी. चौधरी
(b) पीयूष गोयल
(c) इंजेती श्रीनिवास
(d) श्रीनिवास नारायणन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 अगस्त, 2019 को भारत केन्या संयुक्त व्यापार समिति (JTC) का 9वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया।
  • केन्या के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केन्या के उद्योग, व्यापार एवं सहकारिता मंत्री पीटर मुन्या ने किया।
  • इस बैठक में दोनों पक्षों ने व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के संदर्भ में प्रतिबद्धता व्यक्त की।
  • बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी द्विपक्षीय व्यापार की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और अगस्त, 2018 में आयोजित भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति के पिछले सत्र से लेकर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की।
  • दोनों पक्षों ने विनिर्माण, कृषि, पुष्पकृषि, एक्वाकल्चर, कृषि प्रसंस्करण और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में व्यापार अवसरों को तलाशने की इच्छा व्यक्त की।
  • केन्या में अनुमानित भारतीय निवेश 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर है।
  • भारत में निवेशकों (FPI) की सूची में केन्या का 70वां स्थान है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192727
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/india-kenya-explore-ways-to-expand-trade-ties/articleshow/70759936.cms
https://www.ibef.org/download/FDI_Factsheet_27May2019.pdf