भारत की सर्वाधिक बाजार पूंजीकरण (9 लाख करोड़ रुपये) वाली का पहली कंपनी

RIL becomes first Indian company to hit Rs 9 lakh crore in market cap
प्रश्न-9 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण किस भारतीय कंपनी का है?
(a) इंफोसिस
(b) एलएंडटी
(c) कोल इंडिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 18 अक्टूबर, 2019 को बॉम्बे शेयर बाजार में कारोबारी समय के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कीमत में दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी के साथ ही इसने एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और भारत की सर्वाधिक बाजार पूंजीकरण (9 लाख करोड़ रुपये) वाली कंपनी बनी।
  • ध्यातव्य है कि कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उनके शेयरों की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें शेयरों की कीमतों में होने वाले बदलावों के अनुरूप रोजाना परिवर्तन होता रहता है।
  • ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ की हालिया उपलब्धि में ‘TCS’ से उसकी कड़ी प्रतिद्वंदिता शामिल रही है।
  • प्रौद्योगिकी कंपनी ‘TCS’ का बाजार पूंजीकरण 7.66 लाख करोड़ रुपये है और इस संदर्भ में यह दूसरी भारतीय कंपनी है।
  • एक समय इसका बाजार पूंजीकरण 8   लाख करोड़ रुपये था।
  • वर्तमान में बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में शीर्ष पांच कंपनियां हैं, क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज-टीसीएस-एचडीएफसी बैंक-एचयूएल-एचडीएफसी।
  • इस वर्ष रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 27 प्रतिशत प्रतिफल दे चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/ril-becomes-first-indian-company-to-hit-rs-9-lakh-crore-in-market-cap/videoshow/71644400.cms

https://www.businesstoday.in/markets/company-stock/reliance-industries-share-rises-9-lakh-cr-market-cap-q2-earnings-mukesh-ambani/story/385394.html

https://www.moneycontrol.com/news/business/stocks/ril-hits-rs-9-lakh-crore-m-cap-becomes-most-valued-indian-company-4546501.html