भारत का 47वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

47th International Film Festival of India, 2016

प्रश्न-47वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म ने ‘गोल्डेन पीकॉक’ अवार्ड जीता?
(a) बाहुबली    
(b) अल्लामा
(c) डॉटर          
(d) ईष्टि
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20-28 नवंबर, 2016 के बीच पणजी (गोवा) में भारत के 47वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2016 का आयोजन किया गया।
  • प्रथम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन फिल्म प्रभाग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 1952 में किया गया था।
  • 47वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू सहित कई अन्य राजनीतिक हस्तियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
  • इस महोत्सव के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध निर्देशक रमेश सिप्पी और विशिष्ट अतिथि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे।
  • इस अवसर पर पद्म भूषण प्राप्त गायक एस.पी. बालासुब्रह्मण्यम (S.P. Balasubramanyam) को वेंकैया नायडू ने इस वर्ष के भारतीय फिल्म व्यक्तित्व का शताब्दी पुरस्कार (Centenary Award for Indian Film Personality of the year) से सम्मानित किया।
  • 47 वें संस्करण का शुभारंभ स्व. एण्ड्रेज वाज्दा (late.Andrzej Wajda) निर्देशित फिल्म आफ्टर इमेज (After Image) के प्रदर्शन से हुआ।
  • महोत्सव की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘गोल्डेन पीकॉक’ (स्वर्ण मयूर) पुरस्कार रेजा मीरकरीमी (Reza Mirkarimi) द्वारा निर्देशित ईरानी फिल्म डॉटर (Daughter) को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सिल्वर पीकॉक (रजत मयूर, पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये) फरहाद असलानी (Frahad Aslani) को फिल्म ‘डॉटर’ के लिए दिया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार एलीना वस्का (Elina Vasca) को लातवियन फिल्म ‘मेलो मड लातवियन लास (Mellow Mud Latvian lass) के लिए दिया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार (राशि 15 लाख रुपये) तुर्की फिल्म ‘रउफ’ के निर्देशक सोनर केनर (Soner Caner) और बेरिस काया (Baris Kaya) को प्रदान किया गया।
  • ज्यूरी का विशेष पुरस्कार (रजत मयूर) ली जून इक (Lee Joon-ik) द्वारा निर्देशित दक्षिण कोरियन फिल्म ‘द थ्रोन’ (The Thone) को दिया गया। (पुरस्कार राशि 15 लाख रुपये) कोरियन फिल्म-निर्देशक और लेखक इम कोन टेक (Im Kwon Taek) को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • मुस्तफा कारा (Mustafa Kara) को टर्की के दूर-दराज के पहाड़ी क्षेत्रों के ग्रामीण जीवन के बेहतरीन चित्रण के लिए ICFT-UNESCO Special Mention (आईसीएफटी विशेष उल्लेख) पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • टी.एस. नागभरण द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अल्लमा’ गांधी मेडल के लिए नामित की गई भारतीय पेनोरमा की एकमात्र फिल्म थी।
  • पेपा सैन मार्टिन (Pepa San Martin) को उनकी स्पेनिश फिल्म रारा (Rara) के लिए सर्वक्षेष्ठ नवोदित फिल्म का शताब्दी पुरस्कार (Centenary Award for best debut Feature Film) प्रदान किया गया।
  • इस पुरस्कार के लिए भारतीय पेनोरमा से अनन्य कसरवल्ली (Ananya Kasarwalli) निर्देशित कन्नड़ फिल्म हरीकथा प्रसंग (Harikatha Prasanga) को नामित किया गया था।
  • भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2016 का फोकस राष्ट्र दक्षिण कोरिया था।
  • महोत्सव में भारतीय पेनोरमा में कुल 47 फिल्में, जिनमें से 26 फीचर-फिल्म तथा 21 गैर फीचर फिल्म श्रेणी में प्रदर्शित की गईं।
  • भारतीय पेनोरमा में जी. प्रभा द्वारा निर्देशित संस्कृत फिल्म ईष्टि (Ishti) फीचर फिल्म श्रेणी की और बोबो के.एच. (BoboKh) निर्देशित मणिपुरी फिल्म इमा सावित्री (Ima Sabitri) गैर- फीचर फिल्म श्रेणी की उद्घाटन फिल्में रही।
  • कोरियन निर्देशक किम जी वून की एज ऑफ शैडोज (Age of Shadows) फिल्म से महोत्सव का समापन हुआ।
  • इस महोत्सव में फिल्म-प्रदर्शन के लिए पहली बार लेजर प्रोजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया गया।
  • महोत्सव में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरित या इसकी थीम पर बनी 20 फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया।
  • महोत्सव में स्व. एंड्रेज वाज्दा (Andrzej Wajda) और ईरानी फिल्म निर्माता स्व. अब्बास कैरोसतामी (Abbas Kiarostami) को विशेष श्रद्धांजली दी गई।
  • महोत्सव के इस 47वें संस्करण में विशेष-रूप से विकलांग बच्चों को सुगम्य भारत अभियान के तहत तीन फिल्में गांधी, भाग मिल्खा भाग और धनक यूनेस्को एवं सक्षम एनजीओ के सहयोग से दिखाई गईं।
  • सितम्बर 2016 को महोत्सव के दौरान भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (National Film Archive of India) द्वारा एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी (Multimedia Exhibition) का भी आयोजन किया गया। इसकी थीम-‘आजादी 70 साल, याद करो कुर्बानी’ थी।
  • इस महोत्सव में 90 देशों की लगभग 300 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
  • इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन फिल्म महोत्सव निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा गोवा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://iffi.nic.in/live/Award.html
http://iffigoa.org/2016-awards/
http://iffi.nic.in/live/OpeningFilm.html
http://iffi.nic.in/live/ClosingFilm.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153076
http://pib.nic.in/newsite/printrelease.aspx?relid=153506
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56192
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55907