टाइम पर्सन ऑफ द ईयर-2016

Donald Trump is Time's Person of the Year

प्रश्न-7 दिसंबर, 2016 को अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (TIME) ने किसे ‘पर्सन ऑफ द ईयर-2016’ चुना है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) बराक ओबामा
(c) डोनाल्ड ट्रंप
(d) एंजेला मर्केल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2016 को अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (TIME) द्वारा अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वर्ष 2016 का ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ (Time Person of the year) चुना गया।
  • टाइम पर्सन ऑफ द ईयर रनर अप (उपविजेता) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन रहीं।
  • टाइम के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की दौड़ में अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और हिलेरी क्लिंटन शामिल थीं।
  • उल्लेखनीय है कि ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष 1927 से प्रतिवर्ष ऐसे व्यक्तियों, समूहों, विचारों अथवा घटनाओं का चुनाव अपने पाठकों के मतदान के आधार पर किया जाता है जिन्होंने विश्व समुदाय को सबसे अधिक (सकारात्मक अथवा नकारात्मक रूप से) प्रभावित किया हो।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइम पर्सन ऑफ द ईयर ऑनलाइन रीडर्स पोल के विजेता रहे।
  • विदित हो कि भारत की ओर से महात्मा गांधी पहले व एकमात्र व्यक्ति रहे, जिन्हें ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष 1930 में ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया था।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ‘टाइम’ पत्रिका ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ 2015 चुना था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://time.com/time-person-of-the-year-2016-donald-trump/
http://time.com/time-person-of-the-year-2016-donald-trump-choice/