आईएनएस सुमित्रा का डॉर्विन, ऑस्ट्रेलिया दौरा

INS Sumitra Visits Darwin, Australia

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसैनिक पोत सुमित्रा किस देश के दौरे से वापस लौटते समय ऑस्ट्रेलिया के डार्विन दौरे पर गया है?
(a) यमन        
(b) श्रीलंका
(c) अमेरिका  
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय नौसेना का अपतटीय गश्ती पोत सुमित्रा 6 दिसंबर, 2016 को ऑस्ट्रेलिया के डार्विन बंदरगाह पर पहुंचा।
  • यह दौरा भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
  • अपनी वापसी के समय यह पोत रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी (RAN) साथ ‘पैसेज एक्सरसाइज’ (PASSEX) संपन्न करेगा।
  • यह पूर्णतयः स्वदेशी डिजाइन पर तैयार ‘सरयू वर्ग’ का चौथा पोत है।
  • इसकी डिजाइन और निर्माण ‘मैसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड इंडिया’ द्वारा तैयार किया गया था।
  • इसे भारतीय नौसेना में वर्ष 2014 में शामिल किया गया था।
  • यह ‘ऑपरेशन राहत’ में अपनी उपयोगिता का परिचय दे चुका है।
  • इस पर ध्रुव/चेतक जैसे जहाज को उतारा जा सकता है।
  • इसका नियंत्रण कमांडर ‘के.पी. श्रीशन’ द्वारा किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=154949
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56467
http://www.financialexpress.com/india-news/indias-act-east-policy-strengthens-indian-navys-ins-sumitra-visits-australia/438385/
http://dailyworld.in/indian-ship-ins-sumitra-visits-australia/