भारत का पहला ‘विदेश भवन’

Inauguration of Videsh Bhavan at Mumbai on 27 August, 2017

प्रश्न-भारत का पहला ‘विदेश भवन’ कहां स्थापित किया गया है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) जयपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 अगस्त, 2017 को केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में नवनिर्मित देश के पहले विदेश भवन का उद्घाटन किया।
  • महाराष्ट्र सरकार के साथ प्रभावी प्रबंधन हेतु विदेश मंत्रालय के महाराष्ट्र में स्थित सभी कार्यालयों को इस एक एकल भवन (विदेश भवन) में एकीकृत किया गया है।
  • मुंबई में स्थित विदेश मंत्रालय की चार शाखाओं पासपोर्ट कार्यालय, अप्रवासी संरक्षक कार्यालय, आईसीसीआर के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय और विदेश मंत्रालय के शाखा सचिवालय को एकीकृत किया जायेगा और यह नवनिर्मित विदेश भवन से कार्य करेंगे।
  • मुंबई में स्थापित यह विदेश भवन भारत के किसी भी राज्य में स्थापित विदेश मामलों के मंत्रालय का पहला एकीकृत कार्यालय परिसर है।
  • ठाणे पासपोर्ट कार्यालय का मुंबई पासपोर्ट कार्यालय के साथ विलय कर दिया गया है, जो विदेश भवन से कार्य करेगा।
  • यद्यपि ढाणे, ठाणे द्वितीय और नासिक में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र मौजूदा परिसर से काम करना जारी रखेंगे।
  • किन्तु यह केंद्र मुंबई पासपोर्ट कार्यालय के क्षेत्राधिकार के अधीन होंगे।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/mea-external-affairs-minister-sushma-swaraj-inaugurates-first-videsh-bhavan-in-mumbai-4816051/
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28883/Inauguration+of+Videsh+Bhavan+at+Mumbai+on+27+August+2017
http://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/28883/Inauguration+of+Videsh+Bhavan+at+Mumbai+on+27+August+2017