ट्राई और एमसीएमसी में समझौता

Trai, Malaysian Telecom Regulator ink pact

प्रश्न-किस वर्ष भरतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की स्थापना हुई थी?
(a) वर्ष 1985
(b) वर्ष 1989
(c) वर्ष 1995
(d) वर्ष 1997
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2017 को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI-Telcom Regulatory Authority of india) और मलेशियाई संचार और मल्टीमीडिया कमीशन (MCMC-Malaysian Communications and Multimedia Commisson) की बीच आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है।
  • इस समझौते का उद्देश्य प्रसारण और दूरंसचार विनियमन के क्षेत्र में संयुक्त रूप से क्षमता निर्माण अभ्यास संचालित करना है।
  • यह समझौता देनों नियामकों को आपसी सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने तथा साथ मिलकर काम करने में मददगार होगा।
  • वर्तमान में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.एस. शर्मा हैं।
  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की स्थापना फरवरी, 1997 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

संबंधित लिंक
http://www.trai.gov.in/sites/default/files/PR_No.65of2017.pdf
http://economictimes.indiatimes.com/news/company/deals/trai-malaysian-telecom-regulator-ink-pact/articleshow/60182859.cms