ग्रिड-संबद्ध सौर ऊर्जा परियोजना

Odisha launches grid connected roof top solar projects

प्रश्न-हाल ही किस राज्य में ग्रिड-संबद्ध रूफ-टॉप (Roof Top) सौर योजना का शुभारंभ किया गया है?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2017 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा ग्रिड-संबद्ध रूफ-टॉफ सौर परियोजना का शुभारंभ किया गया।
  • इसके अंतर्गत उपभोक्ता छोटे सौर ऊर्जा संयंत्र को अपने छतों पर स्थापित करेंगे।
  • इससे उत्पन्न बिजली की जो मात्रा उपभोक्ता से अधिशेष होगी वह ग्रिड को प्रेषित हो जायेगी।
  • प्रति किलोवॉट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना की लागत 70,000 रुपये है। आवासीय एवं संस्थानिक प्लॉट्स पर राज्य सरकार 30% का अनुदान (Subsidy) प्रदान करेगी।
  • इस अवसर पर ओडिशा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (OREDA) द्वारा निर्मित एक वेबसाइट ‘www.rtsodisha.gov.in’ का भी शुभारंभ किया गया।
  • इस वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ता इस परियोजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

संबंधित लिंक
http://odishatv.in/odisha/body-slider/grid-connected-rooftop-solar-projects-programme-launched-234572/
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2017/aug/24/grid-connected-rooftop-solar-projects-launched-odisha-government-1647517.html
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-otherstates/naveen-launches-rooftop-solar-project/article19549713.ece