भारत का पहला रूफटॉप सोलर कारपोर्ट

India's first rooftop solar carport

प्रश्न-नवंबर, 2017 में निजी क्षेत्र की किस ऊर्जा कंपनी द्वारा भारत के पहले रूफटॉप सोलर कारपोर्ट का शुभारंभ किया गया?
(a) रिलायंस पॉवर सोलर
(b) अडानी पॉवर
(c) टाटा पॉवर
(d) सुजलान एनर्जी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 नवंबर, 2017 को भारत की सबसे बड़ी एकीकृत सौर ऊर्जा कंपनी टाटा पॉवर सोलर ने नई दिल्ली के रोहिणी में ‘यूनिटी वन मॉल’ (Unity one mall) में भारत का पहला रूफटॉप सोलर कारपोर्ट का शुभारंभ किया।
  • अनुमान है कि इस रूफटॉप सोलर कारपोर्ट से सलाना 438 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी।
  • यह रूफटॉप सोलर कारपोर्ट यूनिटी वन मॉल के छत पर 70,000 वर्ग मीटर में विस्तृत है।
  • मल्टी-लेवल कार पार्किंग के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा निविदा का आवंटन टाटा पॉवर सोलर को किया गया था।
  • यह योजना नेट-मीटरिंग स्कीम के तहत परिकल्पित की गई है जिससे ऊर्जा खपत और उत्पादन चक्र में आत्मनिर्भरता प्रोत्साहित की जा सकती है।

संबंधित लिंक
http://www.tata.com/media/releasesinside/tata-power-solar-commissions-india-first-rooftop-solar-carport
http://www.thehindubusinessline.com/companies/tata-power-solar-commissions-rooftop-solar-carport/article9973750.ece
http://www.tata.com/media/releasesinside/india-first-rooftop-solar-plant-carport-commercial-mall-delhi