भारत का पहला मानव रहित युद्धक टैंक

Meet Muntra, India's latest unmanned tank

प्रश्न-हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा एक मानवरहित व रिमोट संचालित युद्धक टैंक विकसित किया गया है। इस मानवरहित युद्धक टैंक का क्या नाम है?
(a) मुंत्रा
(b) मंत्रा
(c) अभिमन्यु
(d) अर्जुन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा एक मानवरहित व रिमोट संचालित युद्धक टैंक विकसित किया गया।
  • इस मानवरहित टैंक का नाम मंत्रा रखा गया है।
  • यह देश का पहला मानवरहित टैंक है।
  • यह टैंक निगरानी करने, सुरंग का पता लगाने और परमाणु तथा जैविक खतरों का सर्वेक्षण करने में सक्षम है।
  • युद्धक वाहन और अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (CVRDE) अवाडी, तमिलनाडु ने इस टैंक का निर्माण और परीक्षण सेना के लिए किया है।
  • इस टैंक के तीन मॉडल विकसित किए गये हैं, जो निम्न हैं-
    (i) मंत्रा -एस (S), यह जमीन पर मानवरहित निगरानी करेगा।
    (ii) मंत्रा -एम (M), यह संदिग्ध क्षेत्रों में सुरंग का पता लगाने में सक्षम है।
    (iii) मंत्रा -एन (N), यह ऐसे संदिग्ध क्षेत्रों का पता लगाएगा जहां परमाणु या जैविक हथियार का जोखिम हो।
  • सेना द्वारा 52 डिग्री सेल्सियस तापमान में राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इसका परीक्षण किया गया।
  • इसमें निगरानी राडार, कैमरा और लोअर रेंज का पता लगाने वाली डिवाइस लगी हुई है।
  • इसके माध्यम से जमीन पर 15 किमी. की दूरी तक भारी वाहनों का पता लगाया जा सकता है।
  • इस प्रकार के दो बख्तरबंद टैंकों को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की याद में अवाडी में डीआरडीओ द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://idrw.org/how-indias-first-unmanned-tank-muntra-is-crucial-to-fight-under-nuclear-warfare/
https://en.wikipedia.org/wiki/Muntra_Tank
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/meet-muntra-indias-first-unmanned-tank/army-says-tank-you/slideshow/59819929.cms
http://indiatoday.intoday.in/education/story/muntra-tank-india/1/1015003.html