भारत का पहला मवेशी ब्लड बैंक

Odisha To Have India’s First ‘Animal Blood Bank’

प्रश्न-भारत का पहला मवेशी ब्लड बैंक किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2017 को ओडिशा सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास कार्यक्रम के तहत देश के पहले मवेशी ब्लड बैंक को खोलने से संबंधित प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई।
  • यह ब्लड बैंक ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी (OUAT) परिसर में 3.25 करोड़ की लागत राशि से स्थापित किया जाएगा।
  • इस परियोजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मध्य हिस्सेदारी का अनुपात 60:40 होगा।
  • इस पहल के तहत पशुपालक किसान स्वैच्छिक रूप से पशु रक्त प्रदान करेंगे।
  • ब्लड बैंक, केंद्र पर जाकर ब्लड (रक्त) एकत्रित करेगा।
  • पशु ब्लड हेतु रक्त आधान सुविधा प्रस्तावित ब्लड बैंक में की जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि ओडिशा देश का पहला राज्य है जहां पर मवेशी ब्लड बैंक स्थापित किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.mapsofindia.com/my-india/government/odisha-to-have-indias-first-animal-blood-bank
https://www.scoopwhoop.com/odisha-to-become-indias-first-state-to-have-a-blood-bank-for-cattle/#.cn74mcidv
http://www.newsbharati.com/Encyc/2017/6/28/Blood-Bank-Odisha-Cattle
http://odishanewsonline.com/2017/06/28/odisha-will-have-countrys-first-blood-bank-for-animals/