एयर इंडिया के विनिवेश को सैद्धान्तिक मंजूरी

Cabinet gives ‘in principle’ approval for disinvestment of Air India and five of its subsidiaries

प्रश्न-एयर इंडिया की वर्तमान में भारतीय बाजार हिस्सेदारी कितनी है?
(a) 15 प्रतिशत
(b) 16 प्रतिशत
(c) 14 प्रतिशत
(d) 22 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एयर इंडिया और उसकी पांच सहायक कंपनियों के विनिवेश के प्रस्ताव को सैद्धान्तिक मंजूरी प्रदान की गई।
  • विनिवेश की प्रक्रिया के संदर्भ में मंत्रियों का एक समूह गठित किया जाएगा जो विनिवेश की प्रक्रिया तय करेगा।
  • हाल ही में नीति आयोग ने एयर इंडिया के पूर्ण निजीकरण का सुझाव दिया है।
  • वर्तमान में इस एयरलाइन पर 52000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।
  • वर्ष 2012 में संप्रग सरकार ने एयर इंडिया को 30,000 करोड़ रुपये का सहायता पैकेज प्रदान किया था।
  • एयर इंडिया के पास देश में 140 विमानों का सबसे बड़ा घरेलू और लंबी दूरी का बेड़ा है।
  • यह लगभग 72 घरेलू और 41 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ान सेवाएं मुहैया कराती है।
  • 14 प्रतिशत भारतीय बाजार में हिस्सेदारी के साथ यह देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/cabinet-gives-inprinciple-nod-to-divest-air-india/article9740388.ece
http://www.indiastrategic.in/2017/06/28/cabinet-gives-in-principle-approval-for-disinvestment-of-air-india-5-of-its-subsidiaries/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166963
http://www.hindustantimes.com/business-news/cabinet-approves-air-india-disinvestment-committee-to-decide-timeline-and-procedure/story-1lAKQsqVUKdUT4HkQkfPpI.html
http://www.financialexpress.com/industry/air-india-disvestment-approved-by-cabinet-10-things-to-know-about-the-indian-maharaja-before-it-goes-on-sale/739857/
http://www.moneycontrol.com/news/business/cabinet-gives-in-principle-approval-to-air-india-divestment-2314123.html