ईईएसएल और सऊदी अरब की राष्ट्रीय ऊर्जा सेवा कंपनी के मध्य समझौता

Kingdom of Saudi Arabia to Implement Energy Efficiency Programmes, Signs MoU with EESL

प्रश्न-ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) किस देश की कंपनी है?
(a) सऊदी अरब
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) कुवैत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2017 को भारत की ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) और सऊदी अरब की राष्ट्रीय ऊर्जा सेवा कंपनी के बीच ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों को लागू करने और खाड़ी देशों में मांग में वृद्धि के उपायों को लागू करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • समझौता ज्ञापन पर राष्ट्रीय ऊर्जा सेवा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वायलद अल्गारेरी और ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने हस्ताक्षर किए।
  • समझौता ज्ञापन के तहत ईईएसएल सऊदी अरब द्वारा स्थापित राष्ट्रीय ऊर्जा सेवा कंपनी को परामर्श के साथ-साथ उसकी क्षमता का विस्तार करेगी।
  • यह कदम सऊदी अरब साम्राज्य द्वारा बिजली सब्सिडी में कमी और ऊर्जा सक्षम कार्यक्रम को शुरू करने के परिदृश्य में उठाया गया है।
  • ध्यातव्य है कि बढ़ती जनसंख्या और बढ़ती ऊर्जा कीमतों के बीच सऊदी अरब में बिजली की मांग तीव्र गति से बढ़ रही है।
  • विश्व बैंक के अनुसार इस देश में उत्पन्न बिजली का आधार तेल, गैस तथा कोयला जैसे अनवीकरणीय स्रोत हैं।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार ईईएसएल सऊदी अरब में ऊर्जा सक्षम परियोजनाओं हेतु तकनीकी, वित्तीय परामर्श तथा निगरानी के लिए अपने अधिकारियों को सऊदी अरब भेजेगा।
  • ध्यातव्य है कि ईईएसएल द्वारा सभी क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहन देने और विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा सक्षम पोर्टफोलियो (तीन वर्ष के लिए 5.6 बिलियन यूरो) लागू करने का कार्य किया जा रहा है।
  • ईईएसएल द्वारा अभी तक देश में 23 करोड़ एलईडी बल्ब तथा 20 करोड़ स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगायी गई हैं।

संबंधित लिंक
http://www.martupdate.com/news/Saudi-Arabia-Signs-MoU-with-EESL-for-Energy-Efficiency-Programmes
http://prowellnessindia.com/2017/06/29/india-adds-spark-to-saudi-arabias-energy-efficiency-programmes/
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65743
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167001