वर्ल्ड बुक कैपिटल, 2019

Sharjah named World Book Capital 2019

प्रश्न-हाल ही में किस शहर को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल, 2019 नामित किया गया है?
(a) एथेंस
(b) शारजाह
(c) कोनाक्री
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2017 को शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) को वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को के महानिदेशक इरीना बोकोवा ने सलाहकार समिति की सिफारिश पर वर्ल्ड बुक कैपिटल नामित किया।
  • इस शहर का चयन बहुत ही नवीन, व्यापक और समावेशी प्रकृति के कारण किया गया जो कि एक समुदाय-केंद्रित गतिविधि कार्यक्रम है जिसमें रचनात्मक प्रस्ताव तथा बहुत बड़ी प्रवासी जनसंख्या शामिल है।
  • यह कार्यक्रम ‘Read You are in Sharjah’ स्लोगन के साथ प्रारंभ किया गया है।
  • यह छह विषयों- अंतर्निहित, पढ़ना, विरासत, आउटरीच, प्रकाशन और बच्चों पर केंद्रित है।
  • वर्ष 2017 के लिए कोनाक्री तथा 2018 के लिए एथेंस को तथा नई दिल्ली (भारत) को वर्ष 2003 के लिए वर्ल्ड बुक कैपिटल घोषित किया गया था।
  • यूनेस्को का मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है।

संबंधित लिंक
http://en.unesco.org/news/sharjah-named-world-book-capital-2019
http://www.arabianbusiness.com/sharjah-named-world-book-capital-for-2019-by-unesco-678965.html
http://www.khaleejtimes.com/nation/sharjah/unesco-announces-sharjah-as-world-book-capital-2019