भारत का पहला कीट संग्रहालय

प्रश्न-हाल ही में भारत का पहला कीट संग्रहालय किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2018 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पालानीस्वामी ने तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर में नवनिर्मित कीट संग्रहालय का उद्घाटन किया।
  • इस संग्रहालय की निर्माण लागत राशि 5 करोड़ रुपए है।
  • यह संग्रहालय 6,691 वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित किया गया है जो कीटों को समर्पित है।
  • संभवतः यह देश में अपनी तरह का पहला संग्रहालय है।
  • इस संग्रहालय में नमूने के रूप में संरक्षित रखे गए कीटों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • साथ ही जीवित कीटों के बड़े होने के विभिन्न चरणों, तस्वीरों, वीडियो और उनके अनूठे व्यवहार, आदतों और रहने के स्थानों को भी दिखाया जाएगा।
  • इस संग्रहालय की लॉबी में लिखा है- ‘बग्स और किंग्स’ जिससे इसकी विशिष्टिता परिलक्षित होती है।

संबंधित लिंक
https://www.deccanchronicle.com/lifestyle/viral-and-trending/260318/indias-first-insect-museum-opens-in-tamil-nadu.html
http://cms.tn.gov.in/sites/default/files/press_release/pr260318c.jpg
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-s-first-insect-museum-opened-118032600740_1.html