भारत और ब्रिटेन के मध्य समझौता

Memorandum of Understanding between India and United Kingdom

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ब्रिटेन के मध्य किस क्षेत्र में हुए समझौता ज्ञापन को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में
(b) नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में
(c) लोक प्रशासन एवं शासन सुधारों के क्षेत्र में
(d) सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोक प्रशासन और शासन सुधारों के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के मध्य हुए समझौता ज्ञापन को स्वीकृति प्रदान की।
  • दोनों देशों के मध्य यह समझौता नवंबर, 2015 में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता ज्ञापन के अधीन लोक प्रशासन सेवा प्रक्रिया में नौकरशाही का दखल कम करने, कर्मचारी क्षमता का निर्माण और विकास, संकट और आपदा प्रबंधन तथा सरकार के डिजिटल परिवर्तन, आदि क्षेत्रों में सुशासन में सहयोग किया जाएगा।
  • इस समझौता ज्ञापन से भारतीय जनसेवा आपूर्ति प्रणाली में कुछ श्रेष्ठ प्रक्रिया और प्रथाओं को अपनाने और नवीकरण में समर्थ बनाने तथा जनसेवा प्रबंधन के क्षेत्र में तेजी से बदलते परिवेश के संदर्भ में ब्रिटेन में मौजूद ग्राहक जन्य सार्वजनिक सेवा आपूर्ति की प्रणाली को समझने में मदद मिलेगी।
  • इस समझौता ज्ञापन के लागू करने की जिम्मेदारी लोक प्रशासन और शासन में एक संयुक्त कार्य दल पर होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44432