भारत और ब्रिटेन के मध्य समझौता

India, UK to sign agreement on urban transport

प्रश्न-शीघ्र ही भारत और ब्रिटेन के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा?
(a) वायु परिवहन
(b) शहरी परिवहन
(c) दोहरा करारोपण
(d) अंतरिक्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत और ब्रिटेन के मध्य शहरी परिवहन क्षेत्र में नीति नियोजन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और संस्थागत संगठन में सहयोग हेतु समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इसकी घोषणा 28 नवंबर, 2017 को भारत सरकार ने की।
  • 27 नवंबर, 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने लंदन में ब्रिटेन के परिवहन सचिव क्रिस ग्रेलिंग से मुलाकात की।
  • मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने इस समझौता पत्र के मसौदे पर विचार-विमर्श किया।
  • समझौता-पत्र के मसौदे में परिवहन क्षेत्र में दोनों देशों के बीच विशेषज्ञता का आदान-प्रदान एवं तकनीक के माध्यम से परिवहन सुगमता को बढ़ावा देने हेतु पारस्परिक सहयोग शामिल है।
  • इस समझौते से देश में डिजिटल लेन-देन और अधिक क्षमता युक्त डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को बढ़ावा मिलेगा।
  • लंदन दौरे के दौरान नितिन गडकरी अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन के एक सत्र को भी संबोधित करेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/india-uk-to-sign-agreement-on-urban-transport-117112800931_1.html