देश की पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन की शुरुआत

1st Swarna Rajdhani

प्रश्न-29 नवंबर, 2017 को रेल मंत्रालय ने किस रेलवे स्टेशन से देश की पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन (नई दिल्ली सियालदह) की शुरुआत की?
(a) हावड़ा
(b) नई दिल्ली
(c) सियालदह
(d) कानपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2017 को रेल मंत्रालय ने उन्नत यात्री सुविधाओं, गाड़ियों की सुंदरता और साफ-सफाई के स्तर में सुधार के साथ देश की पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन (नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेसः 12313) की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरुआत की।
  • उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने यात्रा अनुभव में सुधार के लिए ‘परियोजना स्वर्ण’ के तहत प्रमुख राजधानी और शताब्दी गाड़ियों को उन्नत बनाने का निर्णय लिया है।
  • परियोजना के पहले चरण के लिए 14 राजधानी और 15 शताब्दी गाड़ियों को चुना गया है।
  • परियोजना के तहत राजधानी एक्सप्रेस की पहली संशोधित रेल सियालदह राजधानी (नई दिल्ली-सियालदहः 12313) गाड़ी है, जिसे नई दिल्ली से शुरू किया गया।
  • गौरतलब है कि परियोजना स्वर्ण के तहत नई दिल्ली कथगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस पहले ही शुरू की जा चुकी है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173960
http://www.businesstoday.in/current/economy-politics/indian-railways-upgraded-swarna-coaches-delhi-sealdah-rajdhani-express/story/265030.html