भारत और जर्मनी में समझौता

Cabinet approves Joint Declaration of Intent (JDI) between India and Germany on cooperation in the field of Health

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व जर्मनी के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर आधारित संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर हेतु पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) स्वास्थ्य
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और जर्मनी के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग पर आधारित संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर हेतु पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इस संयुक्त घोषणापत्र में सहयोग के निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं-स्नातकोत्तर शिक्षा, चिकित्सा कर्मिकों का प्रशिक्षण, औषधि और औषधि अर्थशास्त्र और स्वास्थ्य अर्थशास्त्र।
  • एक कार्यसमूह का गठन इस घोषणा पत्र से संलग्न सहयोग के क्षेत्र को और अधिक विस्तृत बनाने और इसके कार्यान्वयन की निगरानी के लिए किया जाएगा।
  • इस घोषणा पत्र पर 1 जून, 2017 को हस्ताक्षर किया गया था।

संबंधित तथ्य
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-joint-declaration-of-intent-jdi-between-india-and-germany-on-cooperation-in-the-field-of-health/
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65987