8वां थियेटर ओलंपिक्स-2018

India to host 8th Edition of Theatre Olympics ‘The Biggest Theatre Celebration of the World’ from February 17 – April 08, 2018

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय संस्कृति और पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने घोषणा की कि भारत विश्व के सबसे बड़े थियेटर समारोह 8वें थियेटर ओलंपिक्स की मेजबानी करेगा, इसकी स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1955 में
(b) वर्ष 1993 में
(c) वर्ष 1998 में
(d) वर्ष 2000 में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2017 को केंद्रीय संस्कृति और पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने घोषणा की कि भारत द्वारा विश्व के सबसे बड़े थियेटर समारोह “8वें थियेटर ओलंपिक्स” की मेजबानी की जाएगी।
  • भारत में पहली बार आयोजित होने वाले थियेटर ओलंपिक्स का आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) द्वारा किया जाएगा।
  • यह समारोह 17 फरवरी-8 अप्रैल, 2018 तक भारत के 15 शहरों में एक साथ आयोजित किया जाएगा।
  • इसका उद्घाटन समारोह नई दिल्ली तथा समापन मुंबई में होगा।
  • इस थियेटर कार्निवाल में विश्व के 500 नाटक और 700 एंबीयेंस का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त प्रदर्शनियां, सेमीनार, गोष्ठियां, सक्रिय संवाद तथा शिक्षाविदों, लेखकों, अभिनेताओं, डिजाइनरों तथा निर्देशकों के साथ कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि थियेटर ओलंपिक्स की स्थापना यूनान (Greece) के डेल्फी में वर्ष 1993 में पहले अंतरराष्ट्रीय थियेटर समारोह के रूप में हुई थी।
  • यह एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय थियेटर समारोह है और इसमें जाने-माने थियेटर कर्मियों की बेहतरीन कृतियों को प्रस्तुत किया जाता है।
  • पहला थियेटर ओलंपिक वर्ष 1995 में यूनान में आयोजित किया गया था।
  • जबकि 7वें थियेटर ओलंपिक का आयोजन वर्ष 2016 में व्रोकला, पोलैंड में आयोजित किया गया था।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167377
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66003