प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना

Over Rs 57,000 cr savings through DBT Govt

प्रश्न-वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत कुल कितनी राशि की बचत हुई?
(a) 52,0000 करोड़ रुपये
(b) 57,029 करोड़ रुपये
(c) 65,000 करोड़ रुपये
(d) 68,000 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2017 को केंद्र सरकार ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना से बचत संबंधित जानकारी दी।
  • केंद्र सरकार के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत कुल 57,029 करोड़ रुपये राशि की बचत हुई।
  • इस योजना के तहत 60 मंत्रालयों से कुल 485 योजनाओं को शामिल कर लाभार्थियों को सीधी सब्सिडी प्रदान की गई।
  • प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना का सर्वप्रथम उल्लेख वित्तीय वर्ष 2011-12 में अपने केंद्रीय बजट भाषण में तत्कालीन वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने किया था।
  • 1 जनवरी 2013 को इस योजना का शुभारंभ तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से लोगों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी हस्तांतरित की जाती है।
  • वर्तमान में यह योजना पूरे देश में लागू है।

संबंधित तथ्य
https://dbtbharat.gov.in/page/frontcontentview/?id=ODQ=
http://www.ptinews.com/news/8873431_Over-Rs-57-000-cr-savings-through-DBT–Govt
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/over-rs-57000-crore-savings-through-dbt-government/articleshow/59531183.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=92113