अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला

Amarnath Yatra terror attack 2017

प्रश्न-हाल ही में जम्मू-कश्मीर के किस स्थल पर अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला हुआ?
(a) सोनमर्ग
(b) अनंतनाग
(c) पुलवामा
(d) बड़गाम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2017 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादी हमला हुआ।
  • इस हमले में 7 यात्रियों की मृत्यु हो गयी और लगभग 19 लोग घायल हुए।
  • मरने वाले 5 यात्री गुजरात के तथा 2 यात्री महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं।
  • जांच एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी हमला आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उल-दावा ने किया है।

संबंधित तथ्य
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/terror-attack-on-amarnath-yatra-7-pilgrims-killed-in-anantnag-117071001273_1.html
http://www.jansatta.com/rajya/jammu-kashmir/amarnath-yatra-terror-attack-many-pilgrims-feared-dead-injured-terror-attack-jammu-kashmirs-anantnag/371535/
http://www.ndtv.com/india-news/day-after-terror-attack-kills-7-more-pilgrims-head-to-amarnath-shrine-1723118
http://www.firstpost.com/india/amarnath-yatra-terror-attack-list-of-7-killed-and-19-injured-pilgrims-in-monday-nights-assault-3799605.html