भारत एशिया-पेसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (AIBD) का अध्यक्ष निर्वाचित

प्रश्न-हाल ही में भारत कितने वर्षों की अवधि के लिए एशिया पेसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (AIBD) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया?
(a) 3 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 1 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2018 को भारत 2 वर्ष की अवधि के लिए एशिया-पेसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (AIBD) का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ।
  • भारत का निर्वाचन कोलंबो (श्रीलंका) में AIBD की 44वीं वार्षिक सभा में हुआ।
  • भारत ने ईरान के विरुद्ध पहली बार चुनाव जीता।
  • AIBD ने ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक फय्याज शहरियर को अपना अध्यक्ष चुना है।
  • यह प्रथम अवसर है जब भारत पहली बार AIBD का अध्यक्ष चुना गया है।
  • ज्ञातव्य है कि AIBD की स्थापना वर्ष 1977 में यूनेस्को के अनुदान के तहत हुई थी।
  • इसका सचिवालय कुआलालंपुर, मलेशिया में है।
  • वर्तमान में 26 देश इसके सदस्य है।

संबंधित लिंक…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=351039
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/dg-air-elected-aibd-president/article24595579.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-elected-president-of-asia-pacific-institute-for-broadcasting-development/articleshow/65262862.cms