फील्ड्स मेडल पुरस्कार, 2018

fields medal award 2018

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ को प्रतिष्ठित ‘फील्ड्स मेडल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) पराग अग्रवाल
(b) अक्षय वेंकटेश
(c) दीपेश शाह
(d) नीरज चौधरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2018 को भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) में इंटरनेशनल मैथमेटिकल यूनियन (IMU) की अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में प्रतिष्ठित फील्ड मेडल (Fields Medal) पुरस्कार, 2018 से सम्मानित किया गया।
  • गणित के क्षेत्र में इस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार के समतुल्य माना जाता है।
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे नई दिल्ली में जन्में अक्षय वेंकटेश को गणित के विषय में विशिष्ट योगदान के लिए ‘फील्ड्स मेडल’ से सम्मानित किया गया।
  • फील्ड्स मेडल के तीन अन्य विजेता हैं-
    (i) कैंब्रिज विश्वविद्यालय में इरानी-कुर्द मूल के प्रोफेसर कौचर बिरकर (Caucher Birkar)।
    (ii) जर्मन गणितज्ञ पीटर स्कूल्ज (Peter Scholze)।
    (iii) इतावली गणितज्ञ एलेसियो फिगैली (Alessio Figalli)।
  • गौरतलब है कि अक्षय वेंकटेश यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति हैं।
  • इससे पूर्व यह पुरस्कार वर्ष 2014 में मंजुल भार्गव को प्राप्त हुआ था।
  • यह पुरस्कार आईएमयू की अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में प्रति चार वर्षों में 40 वर्ष से कम उम्र के सबसे उदीयमान गणितज्ञ को प्रदान किया जाता है।
  • यह पुरस्कार वर्ष 1936 से दिया जा रहा है।

संबंधित लिंक…
https://www.mathunion.org/imu-awards/fields-medal/fields-medals-2018
https://www.nytimes.com/2018/08/01/science/fields-medals-mathematics.html
https://www.indiatvnews.com/news/world-indian-origin-mathematician-akshay-venkatesh-maths-nobel-fields-medal-455918
https://yourstory.com/2018/08/akshay-venkatesh-field-medal/