चीन द्वारा अपने प्रथम हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट का परीक्षण

प्रश्न-हाल ही में चीन द्वारा अपने प्रथम हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण किया गया। इसका क्या नाम है?
(a) जिंगकांग-2
(b) किंगकांग-1
(c) डोंगफोंग-3
(d) शेनयांग-2
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2018 को चीन द्वारा उत्तर-पश्चिम चीन में अत्याधुनिक हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण किया गया।
  • इस एयरक्रॉफ्ट का नाम जिंगकांग-2 (XINGKONG-2) अथवा स्टैरी स्काई-2 (STARRY SKY-2) है।
  • यह एयरक्राफ्ट चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन की भागीदारी में ‘चाइना एकेडमी ऑफ एयरोस्पेस एयरो-डायनामिक्स’ (CAAA) द्वारा निर्मित किया गया है।
  • हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट स्टैरी स्काई-2 (जिंगकांग-2) को चीन का पहला वेवराइडर माना जा रहा है।
  • ध्यातव्य है कि वेवराइडर एक फ्लाइट वेहिकल (Flight Vehicle) है जो उच्च गति प्राप्त करने के लिए हवा के साथ स्वयं की हाइपरसोनिक उड़ान द्वारा उत्पन्न शॉकवेव का उपयोग करता है।
  • ठोस प्रणोदक रॉकेट से लांच किए जाने के पश्चात हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट स्टैरी स्काई-2 ने लगभग 10 मिनट तक हवा में उड़ान भरी।
  • उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट 5.5-6 मैक की गति से 30 किमी. ऊंचाई तक पहुंचा।
  • स्टैरी स्काई-2 अपनी उच्चतम गति मैक 6 तक पहुंच गया जो कि ध्वनि की गति का 6 गुणा या 4563 मील (7344 किमी.) प्रति घंटे है।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/world/china/china-successfully-tests-first-hypersonic-aircraft/articleshow/65290241.cms
https://www.popularmechanics.com/military/aviation/a22708135/chinese-hypersonic-aircraft-can-launch-missiles-at-6x-the-speed-of-sound/
https://edition.cnn.com/2018/08/07/china/china-hypersonic-aircraft-intl/index.html