यूपी रेरा के नए अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में कौन यूपी रेरा (UP RERA) के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए?
(a) राजीव कुमार
(b) मुकेश मेश्राम
(c) डॉ. आशीष कुमार गोयल
(d) टी.वेंकटेश राजू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2018 को उ.प्र. के पूर्व मुख्य सचिव राजीव कुमार यूपी रेरा (UP RERA) के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए।
  • इनके अतिरिक्त पूर्व आईएएस अधिकारी कल्पना मिश्रा, बलविंदर कुमार और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भानु प्रताप सिंह यूपी रेरा के अन्य तीन सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
  • ज्ञातव्य है कि यूपी रेरा प्रदेश रियल इस्टेट (Real Estate) कंपनियों की एक नियामक संस्था है।
  • जिसका काम रियल इस्टेट कंपनियों के परियोजनाओं को सरकारी मानकों और शर्तों के अनुरूप पारदर्शिता को पूरा करवाने और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है।
  • रियल इस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के तहत यूपी रेरा का गठन किया गया है।
  • यह अधिनियम 1 मई, 2016 से लागू हुआ था।

संबंधित लिंक…
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/pardaphash+hindi-epaper-pardphin/ritayard+aaiees+rajiv+kumar+bane+up+rera+ke+adhyaksh-newsid-93915806
https://www.patrika.com/lucknow-news/rajiv-kumar-taken-oath-of-new-rera-president-3232595/
https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/rajiv-kumar-sworn-in-as-president-of-lee-rera/articleshow/65342075.cms