भारत एवियन इन्फ्लुएंजा मुक्त घोषित

India declares itself free from Highly Pathogenic Avian Influenza (H5N1 and H5N8)

प्रश्न-हाल ही में किस तिथि से भारत सरकार ने देश को एवियन इन्फ्लुएंजा (N5N1 और H5N8) मुक्त घोषित किया?
(a) 5 जून, 2017
(b) 6 जून, 2017
(c) 15 जून, 2017
(d) 6 जून, 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जून, 2017 को भारत सरकार ने देश को एवियन इन्फ्लुएंजा मुक्त घोषित किया।
  • भारत में अत्यधिक रोगजनक एवियन इंन्फ्लूएंजा के प्रसार की सूचना अक्टूबर, 2016 से फरवरी, 2017 के दौरान प्राप्त हुई थी।
  • इस दौरान इससे प्रभावित स्थलों में दिल्ली, ग्वालियर (म.प्र.), राजपुरा (पंजाब), हिसार हरियाणा, बेल्लारी (कर्नाटक), अल्लप्पुझा और कोट्टायम (केरल), अहमदाबाद (गुजरात), दमन, खारेड़ा और अंगुल (ओडिशा) शामिल हैं।
  • इस संदर्भ में भारत सरकार द्वारा ओआईई (OIE-World Organisdation for Animal Health) को अधिसूचित किया गया और इसके रोकथाम हेतु कार्य योजना के अनुसार नियंत्रण और रोकथाम हेतु ऑपरेशन संचालित किए गए।
  • एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस जनित रोग है।
  • इस घातक वायरस का संक्रमण इंसानों और पक्षियों को अधिक प्रभावित करता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167184
http://www.uniindia.com/india-declares-itself-free-from-highly-pathogenic-avian-influenza/science-technology/news/922215.html