प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक इस्राइल यात्रा

Visit of Prime Minister to Israel (July 5, 2017)

प्रश्न-4-6 जुलाई, 2017 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्राइल की यात्रा पर रहे। भारत ने इस्राइल के साथ राजनयिक संबंध कब स्थापित किए थे?
(a) वर्ष 1995
(b) वर्ष 1982
(c) वर्ष 1992
(d) वर्ष 1998
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4-6 जुलाई, 2017 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्राइल की ऐतिहासिक यात्रा पर रहे।
  • यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा इस्राइल की अब तक की पहली यात्रा है।
  • 4 जुलाई, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 दिवसीय यात्रा पर तेल अवीव पहुंचे जहां इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
  • 4 जुलाई, 2017 को ही प्रधानमंत्री ने दानजीगर फूल फार्म का दौरा किया और यरूशलम में यद वसुहेम होलोकास्ट मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने इस्राइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन से मुलाकात की।
  • 5 जुलाई, 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
  • जिसके बाद भारत और इस्राइल के मध्य अंतरिक्ष, कृषि और जल प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग के लिए 7 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए।
  • ये निम्नलिखित हैं-
    (i) भारत-इस्राइल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास (R&D) और तकनीकी अभिनव निधि की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) ।
    (ii) भारत में जल संरक्षण के राष्ट्रीय अभियान पर सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन (MoU)।
    (iii) उत्तर प्रदेश राज्य (भारत) में राज्य जल उपयोगिता सुधार (State Water Utility Reform) हेतु उ.प्र. जल निगम एवं इस्राइल के मध्य समझौता ज्ञापन।
    (iv) भारत-इस्राइल विकास सहयोग हेतु कृषि क्षेत्र में कार्य के लिए तीन वर्ष का कार्यक्रम 2018-2020।
    (v) परमाणु घड़ियों में सहयोग के संबंध में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और इस्राइल अंतरिक्ष एजेंसी (ISA) के बीच सहयोग की योजना।
    (vi) GEO-LEO ऑप्टिकल लिंक में सहयोग के संबंध में इसरो और आईएसए के बीच समझौता ज्ञापन।
    (vii) छोटे उपग्रहों के लिए इलेक्ट्रिक प्रणोदन (Electric Propulsion for Small Satellites) में सहयोग के संबंध में इसरो और आईएसए के मध्य समझौता ज्ञापन।
  • दोनों नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में आतंकवाद से मुकाबला करने पर सहमति व्यक्त की।
  • 6 जुलाई, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल अवीव में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
  • इस्राइल के हैफा में प्रथम विश्व युद्ध (1914-18) के दौरान मारे गए भारतीय सैनिकों की याद में बने समाधि स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • हैफा का युद्ध वर्ष 1918 में लड़ा गया था।
  • मित्र देशों की सेना का हिस्सा रहे भारतीय ब्रिगेड ने बहादुरी और साहस से भरी एक महान कैवेरलरी कैंपेन को अंजाम दिया था।
  • तभी से भारतीय सेना शहीद जवानों के सम्मान में प्रतिवर्ष 23 सितंबर को ‘हैफा दिवस’ मनाती है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत ने इस्राइल के साथ वर्ष 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित किए और तब से यह संबंध एक बहुआयामी साझेदारी में विकसित हुआ।
  • इस वर्ष को दोनों देश अपने 25 वर्ष के राजनयिक संबंधों की स्मृति स्वरूप मना रहे हैं।
  • वर्ष 1992 में संबंधों के उन्नयन के बाद से रक्षा एवं कृषि द्विपक्षीय भागीदारी के मुख्य स्तंभ रहे हैं।
  • इससे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अक्टूबर, 2015 में इस्राइल की यात्रा की थी।
  • इस्राइल की ओर से प्रधानमंत्री एरियल शेरोन और राष्ट्रपति एजर विजमन ने क्रमशः वर्ष 2003 में तथा वर्ष 1997 में भारत का दौरा किया।
  • भारत की ओर से इस्राइल को जिन वस्तुओं का निर्यात किया जाता है उनमें मुख्य रूप में बहुमूल्य पत्थर एवं मेटल, रासायनिक उत्पाद, टेक्सटाइल तथा टेक्सटाइल की वस्तुएं, प्लांट एवं वनस्पति उत्पाद तथा खनिज उत्पाद शामिल हैं।
  • भारत द्वारा इस्राइल से जिन वस्तुओं का आयात किया जाता है उनमें मुख्य रूप से रासायनिक (मुख्यतः पोटास) एवं खनिज उत्पाद, बेसमेटल तथा मशीनरी एवं परिवहन उपकरण शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/outgoing-visit-info.htm?2/977/Visit+of+Prime+Minister+to+Israel+July+46+2017
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-upcoming-visit-to-israel-and-germany/?comment=disable
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-press-statement-during-his-visit-to-israel/?comment=disable
http://mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/28592/List_of_MoUsAgreements_signed_during_the_visit_of_Prime_Minister_to_Israel_July_5_2017
http://mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/28593/IndiaIsrael_Joint_Statement_during_the_visit_of_Prime_Minister_to_Israel_July_5_2017