भारत एवं ब्रिटेन के बीच ‘न्यूटन-भाभा कोष’ बनाने के लिए द्विपक्षीय समझौता

प्रश्न-‘न्यूटन-भाभा कोष’ की घोषणा निम्न में से किसके द्वारा किया गया?
(a) भारत- ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत-अमेरिका
(c) भारत-ब्रिटेन
(d) भारत-चीन
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2014 को भारत एवं ब्रिटेन ने द्विपक्षीय अनुसंधान एवं नवाचार रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए ‘न्यूटन-भाभा कोष’ बनाने की घोषणा की।
  • ‘न्यूटन-भाभा कोष’ बनाने की घोषणा केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एवं यूनाइटेड किंगडम के विश्वविद्यालय, विज्ञान एवं शहरी मंत्री ग्रेग क्लार्क द्वारा चौथे भारत-ब्रिटेन विज्ञान एवं नवाचार परिषद (Science and Inovation Council) की बैठक में किया गया।
  • यह कार्यक्रम ब्रिटेन एवं भारत के पी-एच.डी. करने वाले छात्रों का प्रायोजक होगा।
  • मार्च, 2015 से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रमुख भारतीय एवं ब्रिटेन के उच्च शिक्षण संस्थानों में पी.एच.डी. करने वाले विद्यार्थियों के अध्ययन की अवधि (3 से 6 माह) पर खर्च वहन करने का प्रावधान है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्रिटेन और भारत में अगली पीढ़ी के लिए अनुसंधान एवं विकास तथा सहयोगों के लिए रास्ता बनाना है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.ahrc.ac.uk/News-and-Events/News/Pages/UK-and-India-science-and-research-cooperation-set-to-expand-with-Newton-Bhabha-programme.aspx
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=111340
http://www.britishcouncil.in/newton-bhabha-phd-placements-programme