भारत, ईरान तथा अफगानिस्तान के मध्य व्यापार एवं पारगमन मार्ग पर सहमति

Chabahar port: India, Afghanistan, Iran agree on routes for trade and transit corridors

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-
1. दिसंबर, 2018 में भारत, ईरान तथा अफगानिस्तान के मध्य व्यापारिक एवं पारगमन मार्ग खोलने को लेकर सहमति हुयी है।
2. चाबहार बंदरगाह के संचालन से पाकिस्तान की भूमिका में फेरबदल होने की आशंका है।
3. अमेरिका द्वारा चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंधों से मुक्त रखा है। उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन-सा/से विकल्प सत्य है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2018 को रणनीतिक महत्व के चाबहार बंदरगाह को लेकर भारत, ईरान तथाा अफगानिस्तान के मध्य अहम त्रिपक्षीय बैठक हुयी।
  • बैठक में तीनों देशों के मध्य इसके व्यापारिक एवं पारगमन मार्गो को खोलने को लेकर सहमति बनी।
  • ध्यातव्य है कि यह बैठक ईरान के चाबहार शहर में हुई।
  • अगली बैठक भारत में करने का निर्णय लिया गया है।
  • गौरतलब है कि मई, 2016 में भारत, ईरान एवं अफगानिस्तान के मध्य चाबहार बंदरगाह के लिए तीनों देशों में कोरिडोर बनाने का समझौता हुआ था।
  • 26 Òरवरी, 2019 को चाबहार की क्षमता बढ़ाने एवं इसे लोकप्रिय बनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
  • भारत के आग्रह पर अमेरिका ने इस बंदरगाह को ईरान पर लगे प्रतिबंधों से मुक्त कर रखा हैा

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/news/national/chabahar-port-india-afghanistan-iran-agree-on-routes-for-trade-and-transit-corridors/article25820916.ece