भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय शृंखला, 2017

india england One Day International series 2017

प्रश्न-भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किस भारतीय खिलाड़ी को चुना गया है?
(a) विराट कोहली
(b) केदार जाधव
(c) युवराज सिंह
(d) महेंद्र सिंह धौनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मैचों की भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय शृंखला (पेटीएम ट्रॉफी) संपन्न। (15 से 22 जनवरी, 2016)
  • भारत ने यह शृंखला 2-1 से जीत ली।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ -केदार जाधव (भारत)
  • जाधव ने शृंखला में सर्वाधिक 232 रन बनाए।
  • ‘शृंखला में सर्वाधिक विकेट-क्रिस वोक्स (6, इंग्लैंड)।
  • पहले एकदिवसीय मैच में कप्तान विराट कोहली ने रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए अपना 15वां शतक बनाया जो किसी भी बल्लेबाज से सर्वाधिक है।
  • इन्होंने सचिन के 14 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • हालांकि रनों को पीछा करते हुए शतक बनाने के मामले में विराट 17 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर के साथ शीर्ष पर हैं।
  • महेंद्र सिंह धौनी एकदिवसीय मैचों में 200 से अधिक छक्के लगाने वाले विश्व के चौथे एवं प्रथम भारतीय बने। (दूसरे सचिन तेंदुलकर, 195 छक्के)
  • ऋंखला की समाप्ति के बाद धोनी के एकदिवसीय छक्कों की संख्या-204
  • धौनी से ऊपर इस सूची में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351 छक्के), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (270 छक्के) तथा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (238 छक्के) हैं।
  • धौनी भारतीय जमीन पर में 4000 से अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाले दूसरे (पहले सचिन तेंदुलकर-6976 रन) भारतीय क्रिकेटर हैं।
  • दूसरे एकदिवसीय मैच में धौनी और युवराज ने वनडे इतिहास में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी (256 रन) की।
  • पहले नंबर पर मो. अजहरूद्दीन एवं अजय जडेजा (275 रन) की जोड़ी है।
  • युवराज ने इसी मैच में अपना व्यक्तिगत एकदिवसीय उच्चतम स्कोर 150 रन (इससे पूर्व 139 रन) बनाया।
  • विराट कोहली ने 17 पारियों में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 वनडे रन पूरे किये।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड 18 पारियों (एबी डी विलियर्स, द. अफ्रीका) का था।
  • इस ऋंखला में 2090 रन बने जो तीन मैचों की ऋंखला में सर्वाधिक रनों का नया रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2007 में अफ्रीका-एशिया कप में 1892 रन बने थे।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/india-v-england-2016/match/08
http://www.espncricinfo.com/india-v-england-2016-17/content/series/1030195.html
https://en.wikipedia.org/wiki/English_cricket_team_in_India_in_2016%E2%80%9317
http://www.deccanchronicle.com/sports/cricket/160117/virat-kohli-breaks-sachin-tendulkars-record-as-india-beat-england.html
http://indiatoday.intoday.in/story/mahendra-singh-dhoni-first-indian-200-odi-sixes-india-vs-england-cuttack/1/861364.html
http://www.espncricinfo.com/india-v-england-2016-17/content/story/1079017.html