भारत अंतरराष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन के लिए पुनः निर्वाचित

India re-elected as Member of International Maritime Council

प्रश्न-हाल ही में भारत अंतरराष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन (आईएमओ) की परिषद में कैटेगरी बी के तहत पुनः निर्वाचित हुआ। आईएमओ का मुख्यालय कहां है?
(a) लंदन
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) ऑस्ट्रिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2017 को अंतरराष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन (आईएमओ) की परिषद में भारत कैटेगरी बी के तहत पुनः निर्वाचित हुआ।
  • इससे भारत अगले दो और सालों तक आईएमओ का सदस्य बना रहेगा।
  • चुनाव में सबसे ज्यादा वोट जर्मनी (146) को मिले, वहीं 144 वोटों के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा।
  • ऑस्ट्रेलिया 143 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
  • इस 10 सदस्यीय समूह में फ्रांस, कनाडा, स्पेन, ब्राजील, स्वीडन, नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल किए गए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि बी श्रेणी में वे देश हैं। जो विकासशील हैं और जिनके हित अंतरराष्ट्रीय समुद्र से संबंधित कारोबार से जुड़े हैं।
  • इस परिषद हेतु 40 सदस्य देशों को निर्वाचित किया गया है जिनमें कैटेगरी-ए के लिए 10 सदस्य, कैटेगरी-बी के लिए 10 सदस्य तथा कैटेगरी-सी के लिए 20 सदस्य देशों को निर्वाचित किया गया।
  • इसका मुख्यालय लंदन में है।

संबंधित लिंक
http://www.imo.org/en/MediaCentre/PressBriefings/Pages/35-Council-Elections-A30.aspx
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174057
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/india-re-elected-to-international-maritime-organisation-council/articleshow/61887097.cms
http://www.imo.org/en/About/HistoryOfIMO/Pages/Default.aspx